- पहचान पत्र और अस्थायी पास
- सम्मेलन कक्ष संख्या 46, कृषि भवन, नई दिल्ली का रखरखाव।
- स्टाफ वाहन की खरीद, स्टॉफ वाहन का रखरखाव एवं उसका उपयोग।
- कंप्यूटर प्रिंटर, फैक्स मशीन, डुप्लिकेटिंग मशीन, फोटोकोपीयर, कैलकुलेटर, ए.सी. फनीर्चर संबंधी वस्तु, हीटर, ब्रीककेस कॉलखेख, एयर प्यूरीफायर आदि जैसे कार्यालय उपकरणों की खरीद, उसका रखरखाव और उसे जारी करना।
- लेखन सामग्री (क) गवर्नमेंट ई-मार्केटिंग (जी.ई.एम.)/ घरेलू खरीद (ख) उन वस्तुओं को जारी करना।
- मुद्रण कार्य और बांइडिंग कार्य
- मुहरें (रबड़ एवं अन्य) और पीतल की सील, बैनर एवं नाम पट्टिका।
- आधिकारिक बैठकों और आतिथ्य सुविधा हेतु जलपान के रसीदों का भुगतान
- कार्यालय व्यय के संबंध में बजट अनुमानों, संशोधित अनुमानों अन्य प्रशासनिक व्यय (ओ.ए.ई.) और अन्य प्रभार (ओ.सी.) को तैयार करना
- अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्रमाण-पत्र जारी करना।
- विद्युतीय समान जैसे फ्लोरोसेंट ट्यूबों, एल.ई.डी.- बल्बों, टेबल, लैम्प, टेबल फैन, इमरजेंसी लाइट इत्यादि।
- उपभोक्ता मामले विभाग की निर्देशिका का मुद्रण।
- संदर्भ पुस्तकालय के अखबारों/पाक्षिक पत्रिकाएं/किताबों के लिए भुगतान।
- दूरभाषों/इंटरकॉमों का संस्थान, बिलों का भुगतान करना और बिलों के भुगतान नहीं किए जाने की स्थिति में उनके संस्थापन को हटाया जाना।
- अधिकारियों के समाचार पत्र के बिलों की प्रतिपूर्ण
- उपरोक्त विषय से संबंधित आर.टी.आई. मामले
- कमरों की सफाई करना।
- कमरों की मरम्मत एवं सफेदी करवाने के लिए सी.पी.डब्ल्यू.डी. (सिविल) से संपर्क करना।
- सी.पी.डब्ल्यू.डी. (विद्युत) के साथ संपर्क करना।
- विद्युत, सफाई, सुरक्षा कॉलिएज प्लांट की आपूर्ति, फोटोकॉपीयर, कंप्यूटर इत्यादि के लिए वार्षिक रखरखाव अनुबंध।
- आर एंड आई अनुभाग और पुस्तकालय।